संस्था निदेशक छैल बिहारी शर्मा ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा कर मीडिया कर्मियों के साथ वार्तालाप शुरू की और संस्था के कार्य जिम्मेदारियां से अवगत कराया | संस्था द्वारा इस अभियान को सफल बनाने में की जा रही गतिविधि जैसे की 50 गांव को बाल विवाह मुक्त घोषित करना, जागरूकता कार्यक्रम चलाना, समुदाय के साथ बैठके, 2 लाख शपथ, स्कूलों समुदायों में जागरूकता कार्यक्रम, शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करना, आदि कार्यों से अवगत कराया| और संस्था से सुमन शर्मा,अभिलाषा अग्रवाल , और अभिषेक दाधीच ने अपना परिचय दिया और संस्था के कार्यक्रमों से सभी को अवगत कराया|