जालोर जिले में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। 1 गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसा सायला थाना इलाके में पोषाणा गांव में हुआ।थानाधिकारी ने बताया- पोषाणा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में भवन निर्माण का काम चल रहा था। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे स्कूल भवन की एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई। इस दौरान वहां काम कर रहे 4 मजूदर मलबे में दब गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला।थानाधिकारी ने बताया- 3 मजदूरों की की मौके पर ही मौत हो गई। 1 मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए।