OnePlus Ace 5 series को जल्द ही पेश किया जाएगा। इस सीरीज के तहत दो फोन्स लॉन्च किया जाएगा। ये फोन्स OnePlus Ace 5 और एक Ace 5 Pro होंगे। इन फोन्स को चीन में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल लॉन्च से पहले ही इन फोन्स के बारे में काफी कुछ सामने आ चुका है। आइए जानते हैं इन फोन्स में क्या कुछ होगा खास।
OnePlus Ace 5 series को जल्द ही चीन में पेश किया जाएगा। इस लाइनअप में बेस OnePlus Ace 5 और एक Ace 5 Pro वेरिएंट शामिल होगा। कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने लॉन्च टाइमलाइन और प्रोसेसर डिटेल को कंफर्म किया है। पहले भी इन फोन्स के कई फीचर्स लीक हुए थे। इनमें डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और चार्जिंग स्पेक्स शामिल हैं। ये अपकमिंग फोन्स OnePlus Ace 3 और OnePlus Ace 3 Pro के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च होंगे।
वनप्लस चीन के हेड लुइस ली ने वीबो पर एक पोस्ट किया है उसके मुताबिक OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro दिसंबर में चीन में लॉन्च होंगे। फिलहाल लॉन्च के लिए निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, प्रो वेरिएंट में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलने की पुष्टि की गई है।
कंपनी एग्जीक्यूटिव की ओर से एक और पोस्ट में बताया गया है कि OnePlus Ace 5 को Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपटीटर्स की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस का संकेत देते हुए ली ने दावा किया कि 'वनप्लस ने 8Gen3 को Snapdragon 8 Extreme Edition के लेवल तक एडजस्ट कर दिया है।