ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही है। यह सेल 29 नवंबर तक चालू रहेगी। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन टीवी गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईफोन 15 को 16 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Flipkart Black Friday Sale के दौरान स्मार्टफोन, गैजेट्स, होम एप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह सेल 24 नवंबर को शुरू हुई, जो 29 नवंबर तक चलेगी। ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये बेस्ट टाइम है।

फ्लिपकार्ट पर चल रही ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान आईफोन 15 पर दमदार डिस्काउंट मिल रहा है। एपल के एक साल पुराने डिवाइस पर कंपनी 16 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको iPhone 15 पर मिल रहे डील के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

iPhone 15 डिस्काउंट ऑफर

Apple iPhone 15 को कंपनी ने 2023 में लॉन्च किया था। इसे फिलहाल 16 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। iPhone 16 के लॉन्च के बाद कंपनी iPhone 15 की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती कर चुकी है। फिलहाल iPhone 15 को 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट है, जो तीन स्टोरेज वेरिएंट - 128GB, 256GB, औ 512GB में उपलब्ध है। यह डिस्काउंट तीनों वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा।