सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को समय पर मिले - रिंकू मीना
राजकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
इटावा
इटावा पंचायत समिति सभागार में ग्रामविकास अधिकारी ओर सहायक ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक इटावा पंचायत समिति प्रधान रिंकू मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में राजकीय योजनाओं की प्रगति और मुख्यमंत्री बजट घोषणा क्रियान्विति की समीक्षा कर चर्चा की गई। इस दौरान प्रधान रिंकू मीना ने कहा कि सरकार की योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिले। तथा जनप्रतिनिधियों की भावनाओं के अनुरूप कार्य करे। वही समयबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाकर पंचायतों का विकास करे। बैठक में विकास अधिकारी राजेश जाटव ने ग्रामीण विकास व पंचायतराज की योजनाओं के साथ मुख्यमंत्री बजट घोषणा की क्रियान्विति को लेकर योजनाओं की समीक्षा की गई। विकास कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद अधिशासी अभियंता, इटावा पंचायत समिति सहायक अभियंता राजेश मीना, सहायक लेखाधिकारी बृजेश मीना सहित जिला परिषद व पंचायत समिति के अधिकारी मौजूद रहे।