कांग्रेस के ईवीएम की जगह बैलट पेपर से वोटिंग करवाने को लेकर यात्रा और अभियान शुरू करने की घोषणा पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पलटवार किया है। बेढ़म ने कांग्रेस नेताओं को सनातन विरोधी और भारत विरोधी तक कह दिया। उदयपुर राजपरिवार के विवाद को लेकर बेढ़म ने कहा कि उदयपुर का राजपरिवार राजस्थान ही नही पूरे देश के लिए सम्मनीय है, दोनों ही सम्मनित पक्ष धैर्य बनाए रखें। बेढ़म ने कहखड़गे साहब यात्रा निकालने की बात कर रहे हैं, जनता इनकी सब बातों को समझ चुकी है। ये सनातन विरोधी हैं, भारत विरोधी हैं। ये पाश्चात्य लोगों, पश्चिमी देशों के प्रभाव में आकर भारत की राजनीति में उनका प्रवेश चाहते हैंं। भारत की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।जहां जनता इनको नकार देती है वहां ये ईवीएम पर आरोप लगाते हैंबेढ़म ने कहाकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ईवीएम को लेकर दिया बयान अपरिपक्वता का प्रतीक है। अब जब टेक्नोलॉजी का जमाना है,मतदान अधिक से अधिक हो इसके लिए सभी पार्टियों की सहमति से निर्वाचन आयोग ने ईवीएम से वोटिंग चालू की थी। जहां तक इनके आरोप हैं तो इनकी मानसिकता यह हो गई कि जहां ये चुनाव जीते वहां तो कहते हैं कि जनता ने हमें पसंद किया और भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया। जहां जनता इनको नकार देती है वहां ये ईवीएम पर आरोप लगाते हैं।