जिला स्तरीय फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उर्वरकों की उपलब्धता, महीनेवार मांग, और अधिक मांग वाले क्षेत्रों के चिन्हीकरण पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। किसानों को समय पर खाद मिले, इसके लिए कृषि विभाग आपूर्ति करने वाली एजेंसी से समन्वय रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर खाद की ज्यादा मांग है, उनको प्राथमिकता देते हुए खाद उपलब्ध करवाकर वितरित की जाए। साथ ही खाद वितरण की जानकारी कृषि विभाग को उपलब्ध कराई जाए।