Huawei Mate X6 चीन में लॉन्च हो गया है। ये कंपनी का एक लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस फोन को दो वेरिएंट- standard और Collectors Edition में उतारा गया है। कलेक्टर्स एडिशन में एडिशन में ट्रिपल-नेटवर्क सैटेलाइट सपोर्ट दिया गया है। इसके टॉप 16GB + 1TB मॉडल की कीमत CNY 15999 (लगभग 185000 रुपये) रखी गई है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

Huawei Mate X6 को चीन में लॉन्च किया गया है। ये कंपनी का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इस बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन में 7.93-इंच मेन डिस्प्ले और 6.45-इंच आउटर डिस्प्ले दिया गया है। Huawei Mate X6 पांच कलर ऑप्शन में आता है। ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटेड है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन के प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इसे लेकर जानकारी मिली है कि ये फोन Kirin 9100 प्रोसेसर से लैस है। इसे दो वेरिएंट- standard और Collector's Edition में उतारा गया है। बाद वाले एडिशन में ट्रिपल-नेटवर्क सैटेलाइट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही बड़ी बैटरी भी दी गई है।

Huawei Mate X6 की कीमत
 
The Huawei Mate X6 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,50,000 रुपये) और 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 13,999 (लगभग 1,64,000 रुपये) रखी गई है