5G की दीवानगी यूजर्स में तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि भारत में 5G ग्राहकों की संख्या 2024 के अंत तक 27 करोड़ से अधिक हो जाएगी जो देश में कुल मोबाइल ग्राहकों का 23 प्रतिशत होगा। इसके अलावा भारत में अभी प्रति स्मार्टफोन औसत मासिक डाटा उपयोग 32 जीबी है जो 2030 तक बढ़कर 66 जीबी होने की उम्मीद है।
दूरसंचार उपकरण बनाने वाली दिग्गज कंपनी एरिक्सन ने मंगलवार को कहा कि भारत में 5G ग्राहकों की संख्या वर्ष 2030 तक तीन गुना होकर 97 करोड़ पर पहुंचने की उम्मीद है, जो कुल मोबाइल ग्राहक आधार का 74 प्रतिशत होगा। एरिक्सन कंज्यूमरलैब की शोध रिपोर्ट के मुताबिक, रचनात्मक आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस (जेनरेटिव एआई) से जुड़े अनुप्रयोग 5G प्रदर्शन के प्रमुख प्रेरक के तौर पर उभर रहे हैं
तेजी से बढ़ रहे 5G यूजर
रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि भारत में 5G ग्राहकों की संख्या 2024 के अंत तक 27 करोड़ से अधिक हो जाएगी जो देश में कुल मोबाइल ग्राहकों का 23 प्रतिशत होगा। इसके अलावा भारत में अभी प्रति स्मार्टफोन औसत मासिक डाटा उपयोग 32 जीबी है, जो 2030 तक बढ़कर 66 जीबी होने की उम्मीद है। रिपोर्ट कहती है कि साल 2024 के अंत तक वैश्विक 5जी यूजर लगभग 2.3 अरब होने का अनुमान है जो कुल मोबाइल ग्राहकों का 25 प्रतिशत होगा।