Realme GT 7 Pro और Oppo Find X8 Pro में कौन-सा फोन बेस्ट है? यह सवाल बहुत से यूजर्स के मन में है। अगर आप इन दोनों फोन को लेकर कन्फ्यूज हैं तो यहां हम इनका फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन कर रहे हैं। जिससे आपको दोनों लेटेस्ट फोन के बारे में आइडिया लग जाएगा और आप अपने लिए सही फोन सेलेक्ट कर पाएंगे।
रियलमी ने भारत में अपना फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन को अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड और तमाम AI फीचर्स के साथ लेकर आई है। कुछ दिन पहले ओप्पो ने भी अपनी फाइंड एक्स8 सीरीज लॉन्च की थी, जिसके प्रो मॉडल का रियलमी के प्रो मॉडल से कंपेरिजन किया जा रहा है। अगर आप इन दोनों लेटेस्ट फोन के बीच कन्फ्यूज हैं, तो यहां फीचर्स के आधार पर बताने वाले हैं कि असल में कौन-सा फोन बेस्ट है?
Realme GT 7 Pro vs Oppo Find X8 Pro: प्रोसेसर
लेटेस्ट रियलमी जीटी 7 प्रो में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। 3nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड यह चिप एड्रेनो 830 GPU के साथ काम करती है। दूसरी तरफ ओप्पो के फाइंड एक्स8 प्रो में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर है। दोनों ही फोन 16 जीबी रैम के साथ आते हैं।