अडाणी ग्रुप ने साफ किया है कि चेयरमैन गौतम अडाणी, उनके भतीजे सागर अडाणी और सीनियर एग्जीक्यूटिव विनीत जैन पर अमेरिका में रिश्वत से जुड़े कोई आरोप नहीं हैं।अडाणी ग्रुप के मुताबिक, गौतम अडाणी, सागर अडाणी और विनीत जैन के खिलाफ US फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेस एक्ट (FCPA) के तहत रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोपों पर कई मीडिया हाउस में चल रही खबरें 'गलत' हैं। हालांकि, इन पर अमेरिका में सिक्योरिटीज और वायर फ्रॉड से संबंधित मामले हैं।कंपनी ने कहा कि अमेरिका डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के पास पांच मामले हैं। इसमें गौतम अडाणी, सागर अडाणी या विनीत जैन को काउंट 1 और काउंट 5 में शामिल नहीं किया है। काउंट वन यानी 'FCPA का उल्लंघन करने की साजिश' और काउंट 5 यानी 'न्याय में बाधा डालने की साजिश।'अभियोग के काउंट वन में केवल रंजीत गुप्ता, सिरिल कैबेन्स, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इसके तहत डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने किसी भी अडाणी ग्रुप के अधिकारी का नाम नहीं लिया गया है।बयान में आगे कहा गया है, अडाणी ग्रुप के अधिकारियों पर केवल काउंट 2: "कथित सिक्योरिटी फ्रॉड कॉन्स्पिरेसी", काउंट 3: "कथित वायर फ्रॉड कॉन्स्पिरेसी" के आरोप लगाए गए हैं।