राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय विधि महाविद्यालय पर सेमिनार एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना, मूल कर्तव्यों व मौलिक अधिकारों के बारे में बताया गया। साथ ही संविधान के मूल कर्तव्यों व मौलिक अधिकारों पर चर्चा की गई एवं संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया। इस कार्यक्रम में संविधान की पालना हेतु शपथ दिलाई गई ।
उन्होने बताया कि संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल महेन्द्र कुमार शर्मा, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य देवेश पाठक व व्याख्याता गण उपस्थित रहे।