जैक डोर्सी द्वारा शुरू किया गया ट्विटर अब X नाम के साथ एलन मस्क की लीडरशिप में है। X अब काफी बदलावों के साथ मौजूद है। इसी को कंपीट करने के लिए जैक डोर्सी ने ब्लूस्काई को शुरू किया था। हालांकि अब वो खुद इसकी बोर्ड मेंबर से बाहर हैं। लेकिन बीते दिनों ब्लूस्काई जाने वाले यूजर्स की संख्या में इजाफा भी हुआ है। यहां समझें दोनों के बीच अंतर।
Twitter के एलन मस्क द्वारा अधिग्रहण के बाद अब ये X हो चुका है। कुछ दिनों पहले ये खबर भी सामने आई कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद काफी लोगों ने Bluesky को अपनाया। आपको बता दें कि ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी ने ही Bluesky की शुरुआत की थी। हालांकि, अब जैक डोर्सी ब्लूस्काई बोर्ड को छोड़ चुके हैं। इस बीच हम यहां आपको X और Bluesky के बीच कुछ खास अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं। आप यहां समझ पाएंगे कि किस प्लेटफॉर्म में क्या ऑफर किया जा रहा है।