लेबनान में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच अगले 24 घंटों में सीजफायर का ऐलान हो सकता है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की कैबिनेट आज सीजफायर डील पर वोटिंग करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर के प्लान को मंजूरी दे दी है।इससे पहले रविवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर अब तक सबसे बड़ा हमला किया था। इस हमले के लिए हिजबुल्लाह ने 250 से ज्यादा मिसाइलों का इस्तेमाल किया था। रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने रविवार को भी इजराइली अधिकारियों के साथ मिलकर सीजफायर प्लान पर बात की।इजराइल ने 1 अक्टूबर की देर रात हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया था। इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर इतामर बैन ग्वीर ने नेतन्याहू के सीजफायर के फैसले को गलत कदम बताया है। इतामर ने हिजबुल्लाह को जड़ से खत्म करने का मौका खोना, ऐतिहासिक गलती होगी। बैन ग्वीर लंबे समय से हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर का विरोध करते रहे हैं।बैन ग्वीर के अलावा इजराइल की वॉर कैबिनेट का हिस्सा रह चुके बैनी गेंट्ज ने नेतन्याहू को सीजफायर से जुड़ी जानकारियां लोगों के सामने रखने के लिए कहा है। बैनी गेंट्ज ने इस साल जून में इजराइली वॉर कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने नेतन्याहू पर गाजा को ठीक तरह से हैंडल नहीं करने का आरोप लगाया था।