एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) कोटा की स्पेशल टीम ने नगर विकास न्यास (UIT) (अब केडीए) के पटवार रॉकी अरोड़ा को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। रिश्वत की ये राशि प्लॉट का पट्टा बनाने की एवज में ली थी। आरोपी पटवारी पहले दो किश्तों में 12 हजार की घूस ले चुका था। आज UIT में आरोपी पटवारी ने बाथरूम की तरफ जाकर जैसे ही परिवादी से रिश्वत ली। एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल मौके पर एसीबी की कार्रवाई जारी है। एडिशनल एसपी स्पेशल यूनिट मुकुल शर्मा ने बताया कि आरोपी रॉकी अरोड़ा, हल्का पटवार, सोगरिया स्टेशन एरिया में पोस्टेड है। जो परिवादी से प्लॉट का पट्टा बनाने के एवज में 15 हजार की रिश्वत डिमांड कर रहा था। आरोपी परिवादी से पहले 9 हजार और फिर 3 हजार ले चुका था। बाकी 3 हजार के लिए और दबाव बना रहा था। परिवादी की शिकायत पर सोमवार को सत्यापन करवाया। सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। जिसके बाद आज इंस्पेक्टर, पृथ्वी राज, सब इंस्पेक्टर किशनलाल की टीम ने UIT में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। पटवारी को 3 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
कोटा UIT में पटवारी 3 हजार रिश्वत लेते ट्रैप, बाथरूम की तरफ ले जाकर घुस ली, प्लॉट का पट्टा बनाने की एवज में 15 हजार मांगे
