हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत शुरू करने से पहले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें पंजाब पुलिस डिटेन करके लुधियाना स्थित DMC अस्पताल में लेकर आई है। कोई व्यक्ति उन तक न पहुंचे, इसके लिए अस्पताल के चारों तरफ पुलिस खड़ी कर सील कर दिया है।सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में डल्लेवाल न तो कुछ खा रहे हैं और न ही एडमिट हो रहे हैं। उधर, डल्लेवाल को हिरासत में लेने के विरोध में किसान खनौरी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। किसान नेता 3 बजे के बाद मरणव्रत पर फैसला लेंगे।पहलवान बजरंग पूनिया ने कह कि संविधान दिवस पर यह संविधान की हत्या है। मैं खनौरी बॉर्डर मोर्चे पर समर्थन में पहुंच रहा हूं। आप सब भी आइए और केंद्र और पंजाब सरकार के इस जुगलबंदी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाइए। जो किसान, नौजवान शंभू बॉर्डर के नजदीक हैं, वो शंभू बॉर्डर पहुंचे।इससे पहले किसान नेता सरवन पंधेर ने कहा कि सोमवार रात करीब 2 बजे डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर से उठा लिया गया है। उन्हें कहां ले गए हैं, इसकी जानकारी नहीं है। जिन्होंने डल्लेवाल को उठाया है, उनमें कई पुलिसवाले हिंदी भाषा बोल रहे थे।