झारखंड में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। सरकार का खाका तैयार करने हेमंत सोरेन सोमवार रात दिल्ली पहुंचे। आज उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात होगी।सोरेन कांग्रेस नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता देंगे। साथ ही कांग्रेस कोटे के मंत्री और विभाग पर बात कर सहमति बनाई जाएगी।सूत्रों के अनुसार, हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने का समय मांगा है। उनकी मुलाकात हो सकती है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ होने वाली बैठक में मंत्रिमंडल में राजद मंत्रियों की संख्या पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं, आम आदमी पार्टी ने बताया कि सोरेन की आज AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात होगी। शाम तक हेमंत सोरेन रांची लौट जाएंगे।