Oppo Reno 13 Series Launched ओप्पो रेनो 13 सीरीज की चाइना में एंट्री हो चुकी है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर के साथ दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। इनमें एआई फीचर्स भी मिलते हैं। चीन में रेनो 13 गैलेक्सी ब्लू बटरफ्लाई पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर में मौजूद है। इसके 12+ 256GB मॉडल की कीमत 2699 युआन (लगभग 31429 रुपये) है।

OPPO Reno 13 सीरीज चाइना में लॉन्च हो गई है। इसमें रेनो 13 और रेनो 13 प्रो मार्केट में उतारे गए हैं। दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन मीडियाटेक के नए डाइमेंशन 8350 चिपसेट से लैस हैं। इसमें अपग्रेडेड GPU इंजन और नेटवर्क चिप है। सीरीज एंड्रॉइड 15 अपडेट और एआई फीचर्स से भी लैस है। पानी-धूल से सेफ्टी के लिए दोनों फोन को IP रेटिंग मिली हुई है। इन्हें कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट में कंपनी लेकर आई है।

ओप्पो रेनो 13, रेनो 13 प्रो प्राइस और वेरिएंट

चीन में रेनो 13 गैलेक्सी ब्लू, बटरफ्लाई पर्पल और मिडनाइट ब्लैक कलर में मौजूद है। इसके 12+ 256GB मॉडल की कीमत 2699 युआन (लगभग 31,429 रुपये) है। वहीं, रेनो 13 प्रो मॉडल को स्टारलाइट पिंक, बटरफ्लाई पर्पल और मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसके 12GB+256GB वेरिएंट को 3399 युआन (लगभग 39,581) में खरीदा जा सकता है।

सीरीज के दोनों फोन चीन में 29 नवंबर 2024 से आधिकारिक OPPO आउटलेट और पार्टनर स्टोर के जरिए बिकेंगे। ओप्पो ने अभी इनके ग्लोबल और इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।