कनवास. टोंक जिले के समरावता गांव में पिछले दिनों हुई घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र के सर्वसमाजों के युवाओं व जनप्रतिनिधियों ने उपखंड कार्यालय कनवास पर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार राधेश्याम राठौर को ज्ञापन दिया। इससे पूर्व सभी समाज जन धूलेट चौराहे पर एकत्रित हुए जहां से हाथों में नारे लिखी हुई तख्तियों को लेकर नारेबाजी कर डीजे के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे। वहीं ज्ञापन में बताया गया कि निर्दोष ग्रामीणों के साथ पुलिस द्वारा ज्यादती की गई है। और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करना ग्रामीणों के साथ अन्याय है। निर्दोष ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे, प्रशासन को उनकी समस्या को सुनकर समाधान करना चाहिए था। समरावता में हुई घटना जिला प्रशासन व सरकार की विफलता है। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर किसी भी निर्दोष पर गलत कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। इस दौरान युवा व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।