पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों की सूची तैयार की जाए, ताकि इनको अन्यत्र शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा सके। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर यह कार्य किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए ऐसे राजकीय भवन को उपयोग में नहीं आ रहे है, उनमें किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को शिफ्ट किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ई फाइलिंग के माध्यम से सभी कार्य संपादित हो। सार्वजनिक निर्माण