Realme Neo 7 स्मार्टफोन अगले महीने चाइना में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसके बारे में ऑफिशियल डिटेल कन्फर्म कर दी है। नियो सीरीज को मिड-रेंज ई-स्पोर्ट्स फ्लैगशिप के रूप में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। अपकमिंग डिवाइस ने 2.4 मिलियन का प्रभावशाली AnTuTu स्कोर हासिल किया है जो कि पिछले मॉडल से काफी ज्यादा है।

Realme ने कन्फर्म किया है कि वह दिसंबर 2024 में चीन में एक नई सीरीज के रूप में Neo7 सीरीज पेश करेगा। कुछ दिन पहले रियलमी जीटी को हाई-एंड परफॉरमेंस फ्लैगशिप के रूप में पेश किया गया है, और अब रियलमी नियो सीरीज को मिड-रेंज ई-स्पोर्ट्स फ्लैगशिप के रूप में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। आइए, अपकमिंग फोन के बारे में जानते हैं। 

ट्रेंड और परफॉर्मेंस पर जोर

कंपनी ने कहा कि रियलमी नियो सीरीज को ई-स्पोर्ट्स फ्लैगशिप बनाने के लिए लीपफ्रॉग परफॉरमेंस, लेटेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस और तकनीकी ट्रेंड डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। यह सभी फैक्टर्स युवाओं को आकर्षित करेंगे।

प्रोसेसर का अंतूतू स्कोर

रियलमी नियो7 के बारे में कहा गया है कि यह एक मिड-रेंज गेमिंग पावरहाउस फोन होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग डिवाइस ने 2.4 मिलियन का प्रभावशाली AnTuTu स्कोर हासिल किया है। यह पिछले रियलमी जीटी नियो6 की तुलना में काफी ज्यादा है। जिसका स्कोर 1.5 मिलियन था। अपकमिंग फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट के साथ 7,000 mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा।