बूंदी महोत्सव 2024 की 10 दिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान संध्या कार्यक्रम में बूंदी का दरवाजा पर मंड रही मोरनी के गीत पर कच्छी घोड़ी लोकनृत्य की भव्य प्रस्तुति के साथ भारी संख्या में नई पीढ़ी के कलाकारों ने एक साथ प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह अवसर कुम्भा स्टेडियम पर अमृता हॉट एवं बूंदी हस्तशिल्प उद्योग मेले के मंच पर उमंग संस्थान द्वारा संयोजित राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का था। रविवार रात बच्चों के रंग उमंग के संग कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुतियों के इस आयोजन में शॉर्ट फिल्म एवं नाटक विधा से जुड़े राष्ट्रीय कलाकार, लेखक और साहित्यकार राम शर्मा कापरेन मुख्य अतिथि थे, बतौर विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी से अल्का दीदी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर,उद्योग प्रोत्साहन संस्थान के महाप्रबंधक संजय भारद्वाज, उमंग संस्थान मार्गदर्शक राजकुमार दाधीच, प्राचार्य ओम प्रकाश गोस्वामी, राजेंद्र भारद्वाज मंचासीन रहे। आयोजन की अध्यक्षता संस्थान मार्गदर्शक रेखा शर्मा ने की।