कोटा सीए ब्रांच की ओर से शनिवार को सीए स्टूडेंट्स के लिए छावनी चौराहा eस्थित होटल ली अमोर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी व सीकासा कमेटी के चेयरमैन सीए दीपक सिंघल ने बताया कि ब्रांच की ओर से सीए स्टूडेंट्स के लिए आयोजित प्रतियोगिता के चैस कॉम्पिटिशन में विशाल झमटानी विजेता व वैभव रनर अप रहे, जबकि बेस्ट प्रेजेंटर में आशीष नारायण स्वामी विजेता व दीक्षि शिवानी रनर अप, स्केचिंग में याती बंसल विजेता व संजना कुमारी रनर अप एवं एक्सटेंपोरे कम्पटीशन में भूमि राठी विजेता व आशी गौतम रनर अप रही। ब्रांच की ओर से चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी एवं सीकासा कमेटी के चेयरमैन सीए दीपक सिंघल समेत अन्य पदाधिकारियों ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए रीजनल स्तर पर ब्रांच का नाम रोशन करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी। ये विजेता स्टूडेंट्स रीजनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कोटा सीए ब्रांच का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में सीए शुभम जैन, कुलभूषण कुंद्रा, सीए वीनस सोनी, सीए अक्षत झांब, सीए अंकुर विजयवर्गीय, सीए अरुण बाज़ारी, सीए वैभव सिंघल, सीए सुधा पटेल, सीए आशुतोष गुप्ता, सीए समरेश गुप्ता व सीए स्नेहा झंवर ने जजेज के रूप में निर्णायक भूमिका निभाई। इस अवसर पर सीए शशांक गर्ग, सीए सौरभ जैन सीपीई कमेटी के चेयरमैन सीए रोहित पाटौदी समेत दर्जनों सीए स्टूडेंट्स मौके पर मौजूद थे।