दिसंबर का महीना नया फोन खरीदने वालों के लिए रोशन होने वाला है। इस महीने कई दमदार बजट और फ्लैगशिप फोन कंपनियां लेकर आ रही हैं। इनमें कुछ की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है तो कुछ की डिटेल आना बाकी है। अपकमिंग फोन में आईकू 13 और रेडमी नोट 14 सीरीज शामिल है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
नवंबर में चाइनीज मार्केट में कई तगड़े फोन लॉन्च हुए हैं, जिनकी अब भारत में एंट्री होने वाली है। यह फोन दिसंबर में पूरी तरह लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इस महीने बजट से लेकर फ्लैगशिप सेगमेंट इन्हें उतारा जाएगा। कुछ अपकमिंग फोन के स्पेक्स और लॉन्च डेट के बारे में खुलासा हो चुका है, तो कुछ की डिटेल आना बाकी है। आइए, इन सभी अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं।
iQOO 13
iQOO 13 चाइनीज मार्केट में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो चुका है, अब इसे कंपनी 3 दिसंबर भारतीय ग्राहकों के लिए लेकर आ रही है। इसमें वही खूबियां मिलेंगी, जो चाइनीज वेरिएंट में है। फोन में 16GB रैम और 120W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000 mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही 6.82 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।