इस साल एपल ने अपनी सबसे एडवांस iPhone 16 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया। तो ओप्पो भारत में Oppo Find X8 सीरीज को लेकर आया। इस साल कई फ्लैगशिप फोन लॉन्च हुए हैं और कुछ की अभी एंट्री होना बाकी है। आइए उन फोन्स के बारे में जानते हैं जो इस साल सबसे अधिक चर्चा बटोरने में सफल हुए हैं।

साल 2024 खत्म होने में डेढ़ महीने से भी कम का वक्त बचा है। इस साल सभी ब्रांड्स ने अपने पिटारे से कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन निकाले हैं। एपल की iPhone 16 सीरीज समेत ओप्पो, वीवो और टेक्नो जैसी कंपनियों ने इस साल फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए हैं या करने वाली हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। हम यहां उन फोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल खूब चर्चा में रहे।

iPhone 16 सीरीज

इस साल की सबसे फ्लैगशिप और एडवांस सीरीज iPhone 16 है। एपल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस सीरीज को एपल ने 9 सितंबर 2024 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इसमें चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। एपल आईफोन 16 की शुरुआती कीमत भारत में 128GB वेरिएंट के लिए 79,990 रुपये है।

OnePlus 13

वनप्लस 13 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है और अब जल्द भारत में भी इसे लाया जा रहा है। कंपनी नवंबर या दिसंबर महीने में वनप्लस 13 को लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसमें 6000mAh की बैटरी हो सकती है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

Techno Phantom V Fold 2 और V Flip 2

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 और वी फ्लिप 2 को फोल्डेबल सेगमेंट में इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ये स्मार्टफोन क्रमशः मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ और मीडियाटेक डाइमेंशन 8020 SoC द्वारा संचालित होंगे। भारत में नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट का एलान नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इन्हें साल खत्म होने तक पेश किया जा सकता है।