इजराइल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम की खबरों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 250 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। ये 7 अक्टूबर 2023 के बाद से 13 माह में अब तक का सबसे बड़ा हमला है।इतना ही नहीं हिजबुल्लाह ने पहली बार इजराइली राजधानी तेल अवीव में इजराइली खुफिया ठिकानों को भी निशाना बनाया। इजराइली पुलिस के मुताबिक तेल अवीव के पूर्वी हिस्से पेटा टिकवा में हमले हुए हैं। इसमें कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हिजबुल्लाह की तरफ से कहा गया है कि उसने तेल अवीव और आसपास के दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें लॉन्च की थीं।दरअसल, हिजबुल्लाह का यह हमला लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले एक सप्ताह से जारी इजराइली हमलों का जवाब है। इन हमलों में हिजबुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ सहित 63 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। शनिवार को बेरूत में हुए इजराइली हमले में 29 लेबनानी मारे गए और 65 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।