बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तीसरे दिन अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली को सपोर्ट करने पर्थ के स्टेडियम पहुंची थीं। स्टेडियम से विराट का समर्थन करती हुईं अनुष्का की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जब विराट ने शतक लगाता तब भी अनुष्का पर हर किसी की नजरें टिकी हुई थीं। अब स्टेडियम से एक बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिन्हें अनुष्का-विराट के बेटे अकाय की तस्वीरें बताया जा रहा है।स्टेडियम में बैठी हुईं अनुष्का शर्मा की तस्वीरों में पीछे तरफ एक आदमी को देखा जा सकता है, जो गोद में एक नन्हें बच्चे को पकड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर उस बच्चे की तस्वीरों को अकाय कोहली की बताते हुए वायरल किया जा रहा है।स्टेडियम से बच्चे की तस्वीर वायरल होने के बाद हर कोई उसकी तुलना विराट कोहली के बचपन की तस्वीरों से की जा रही है। तस्वीरों को इस तरह दिखाया गया है, जिसमें वो बच्चा हूबहू विराट के बचपन की तस्वीरों जैसा लग रहा है।बताते चलें कि कपल बच्चों की तस्वीरें शेयर जरूर करते हैं, लेकिन कभी उनका चेहरा रिवील नहीं करते
अकाय कोहली की वायरल तस्वीरों का फैक्ट चैक:अनुष्का-विराट के बेटे की पहली झलक सामने आने का दावा गलत, विराट से हुई थी बच्चे की तुलना
