इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन किया जा रहा है। पहली नीलामी में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए हुई। पंजाब किंग्स ने उन्हें 2 करोड़ में खरीदा। हैदराबाद ने उनके लिए 17.50 करोड़ की फाइनल बिड लगाई थी। पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर अर्शदीप को खरीदा।घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 574 प्लेयर्स पर IPL की 10 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगा रही हैं। टीमों के पास कुल 204 प्लेयर्स के लिए जगह खाली हैं।

मेगा ऑक्शन के हाईलाइट्स

1. श्रेयस अय्यर ऑक्शन में। पहली बार किसी डिफेंडिंग चैंपियन कप्तान पर बोली लगेगी। श्रेयस ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया था।

2. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर 2016 के बाद बोली लगाई जाएगी। पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी और फ्रेंचाइजी दोनों छोड़ी है।

3. पंत, राहुल और श्रेयस तीनों कप्तान हैं, जिन पर बोली लगनी है। 5 आईपीएल टीमों को कप्तान की तलाश है।

4. फ्रेंचाइजियों के पास 641.5 करोड़ रुपए हैं। पैसों के लिहाज से ये सबसे बड़ा मेगा ऑक्शन है।