एक्ट्रेस हिना खान, जो 'बिग बॉस 11' की पहली रनर-अप रही हैं, हाल ही में 'बिग बॉस 18' में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं। इस एपिसोड में हिना का दिल छूने वाला सफर और इमोशनल पल देखने को मिला। कुछ महीने पहले हिना ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। शूटिंग के दौरान, हिना और सलमान के बीच हुई इमोशनल बातचीत ने वहां मौजूद ऑडियंस का दिल छू लिया।हिना खान जैसे ही मंच पर पहुंचीं, उन्होंने अपने अंदाज में 'लग जा गले' गाना गुनगुनाया। सलमान खान ने उन्हें गले लगाया और कहा, 'इंशा अल्लाह, आप जल्दी ठीक होंगी। आप फाइटर हैं।' इस दौरान, हिना थोड़ी भावुक हो गईं और उन्होंने कहा, 'मुझे यहां आकर बहुत स्ट्रेंथ मिलती है, खुशी मिलती है। आपसे मिलके बहुत अच्छा लगता है। यह शो और आप मेरे लिए एक परिवार की तरह हैं।'इस इमोशनल पल के बीच सलमान खान ने अपनी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव और चुनौतियों का जिक्र किया। उन्होंने हिना के इस स्ट्रगलिंग फेज को बेहद प्रेरणादायक बताया। सलमान ने कहा, 'हम सभी की जिंदगी में अलग-अलग चुनौतियां होती हैं। जिंदगी आसान नहीं होती। कभी छोटे बच्चों की जिम्मेदारी होती है, तो कभी अलग तरह के स्ट्रगल का सामना करना पड़ता है। हालांकि, आपका स्ट्रगल खास रहा है। आप जिस तरह से अपनी चुनौतियों का सामना करते हैं, वह हमें हमेशा प्रेरित करता है।'