जॉर्डन की राजधानी अम्मान में मौजूद इजराइली दूतावास पर रविवार सुबह फायरिंग हुई है। फायरिंग करने वाले बंदूकधारी शख्स को पुलिस ने मार गिराया है। हालांकि इस कार्रवाई में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक पुलिस ने दूतावास के आस-पास के एरिया को बंद कर घेराबंदी बढ़ा दी है। मौके पर अधिक पुलिस बल और एंबुलेस को भेजा गया है। साथ ही लोगों से घरों में रहने के लिए कहा है। पुलिस हमले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।फायरिंग की घटना वाले इलाके में अक्सर इजराइल के विरोध में प्रदर्शन होते हैं। गाजा जंग के बाद से यहां इजराइल के खिलाफ कई प्रदर्शन हुए हैं।इजराइल ने शनिवार देर रात लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई हमला किया। इस हमले में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया गया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। इजराइली अधिकारियों के मुताबिक ये हमला हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर मोहम्मद हैदर को मारने के लिए किया गया था।हालांकि न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक हिजबुल्लाह ने कहा कि हमले में उसके किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। हिजबुल्लाह ने बयान जारी कर कहा कि हमले वाली वाली जगह पर उसका कोई भी कमांडर मौजूद नहीं था।हमले में मरने वालों लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमले में 66 लोगों घायल हुए हैं, इनमें से कई गंभीर रुप से घायल हैं।