फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। नागौर निवासी रफीक चौधरी और हरियाणा से हरपाल की गिरफ्तारी के बाद अब इस केस में राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर का नाम सामने आया है। गौरतलब है कि सलमान खान के घर के बाहर गोली चलने की घटना 14 अप्रैल को हुई थी। उस वक्त एक्टर सलमान के घर विक्की गुप्ता और सागर पाल ने 5-6 राउंड फायरिंग की थी। पिछले महीने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास पर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही इस मामले में गैंगस्टर गोदारा को भी आरोपी बनाया है। रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला है। अब तक पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले है। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने रोहित गोदारा को भी आरोपी बनाया है। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। नागौर निवासी रफीक के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को हरियाणा के फतेहाबाद से हरपाल को गिरफ्तार किया था। आरोपी हरपाल ने ही इस मामले में रफीक को रैकी करने के लिए कहा था। इस मामले में हरपाल के अलावा अब तक अनुज थापन, सोनू बिश्नोई, सागर पाल, मोहम्मद रफीक चौधरी और विक्की गुप्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, अनुज थापन ने पिछले दिनों पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं