प्रदेश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों को दिन में भी ठिठुरन का अहसास होने लगा है. पिछले 24 घंटे में पारे में दो डिग्री की गिरावट आई है. इसमें मुख्य रूप से भीलवाड़ा, सिरोही, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ शामिल हैं. इसके अलावा अजमेर और कोटा  में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है.बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो शनिवार को ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहा. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान फतेहपुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी की औसत मात्रा 60 से 100 फीसदी के बीच दर्ज की गईशनिवार को प्रदेश के 10 शहर ऐसे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.  भीलवाड़ा (09.4), वनस्थली (10.7), अलवर (10.5), चित्तौड़गढ़ (09.6), सीकर (09.8), डबोक (09.6), सिरोही (10.6), चूरू (10.2) और जालौर (08.7), करौली (09.5) में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा. यही वजह है कि सर्दी का असर तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इनमें भीलवाड़ा और करौली में सबसे ज्यादा तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.