राजस्थान की दौसा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा को हार का सामना करना पड़ा है. यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी डीसी बैरवा ने जीत हासिल की है. हालांकि जीत-हार का अंतर बेहद नजदीकी है. रिजल्ट घोषित होने के कुछ ही देर बाद भाजपा ने दौसा में फिर से वोटों की गिनती मांग की. भाजपा की मांग पर पर्यवेक्षक और रिटर्निंग अधिकारी ने दौसा में फिर से वोटों की गिनती करने का फैसला लिया है. जिसके बाद दौसा की कुछ बूथों पर फिर से वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार दौसा की 10 बूथों पर फिर से वोटों की गिनती हो रही है. मालूम हो कि दौसा में भाजपा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा उम्मीदवार है. यहां हार के बाद जगमोहन मीणा का दर्द छलका. हार के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने - जब अपने ही बेवफा हो जाएं तो क्या कीजिए.