राजस्थान में एक एक करके सभी पावर प्लांटो के संयुक्त उद्यम (जेवी) किए जाने के विरुद्द विगत 32 दिनों से आंदोलनरत थर्मल के अभियंताओं व कर्मचारियों ने थर्मल चौराहे पर संयुक्त उद्यम (जेवी) का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया
संघर्ष समिति के सहसंयोजक निशांत शर्मा ने बताया कि छबड़ा, झालावाड़, धौलपुर व रामगढ़ पावर प्लांटो के एम ओ यू हो चुके हैं हम उत्पादन निगम के निजीकरण जेवी किए जाने के विरोध में रोजाना विविध प्रकार से विरोध कर रहे हैं इसी श्रृंखला में राजस्थान के सभी पावर प्लांटो पर एक साथ थर्मल गेट पर जेवी का पुतला फूंका गया।
सहसंयोजक राम सिंह शेखावत ने बताया कि आगामी योजना में आंदोलन को उग्र बनाते हुए सभी पावर प्लांट पर क्रमिक अनशन की रूपरेखा बनाई गई है यदि सरकार हमारी समस्या का समाधान नहीं करती है तो हम सभी पावर प्लांटो के मेन गेट पर क्रमिक अनशन को मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी