राजस्थान यूनिवर्सिटी में 21 नवंबर को जले ग्रेड थर्ड टीचर की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। ऋतिक पिछले दो दिनों से जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में एडमिट था।जयपुर के बस्सी के बड़वा गांव का रहने वाला ऋतिक मल्होत्रा राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट का पूर्व छात्र था। वह 22 नवंबर को ही पीटीआई के पद पर जॉइनिंग करने वाला था। गुरुवार को कैंपस में वह पेट्रोल से जल गया था। वहां मौजूद दूसरे स्टूडेंट्स ने उसे जलते हुए देखा था।एसएमएस मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी आरके जैन ने बताया- बुधवार को युवक करीब 1.45 बजे हॉस्पिटल लाया गया था।युवक 85 फीसदी जल गया था। उसकी हालत काफी गंभीर थी। हमारी टीम ने उसे बचाने से बचने का हर संभव प्रयास किया। शनिवार को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।ऋतिक मल्होत्रा ने गांधीनगर थानाधिकारी को पूछताछ में बताया था कि वह अरावली हॉस्टल में रहता है। उसकी बाइक की पेट्रोल की टंकी का ढक्कन नहीं था।यूनिवर्सिटी कैंपस में सिगरेट जलाते समय पेट्रोल टैंक से गैस निकली और आग लगने से वह झुलस गया।
राजस्थान यूनिवर्सिटी में पेट्रोल से जले टीचर की मौत:आग लगने के बाद इधर-उधर दौड़ रहा था, कैंपस में खेल रहे बच्चों ने दी थी जानकारी
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_4a9233863c5cc61c7993562e27f9bf66.webp)