सितंबर 2024 में जियो एयरटेल और वीआई को नए ग्राहक जोड़ने के मामले में निराशा हाथ लगी है। इस अवधि में सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक घटे हैं तो बीएसएनएल को इस समान अवधि में लाभ हुआ है। कंपनी ने सितंबर में करीब साढ़े 8 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। जिसके बाद उसके एक्टिव ग्राहकों की संख्या 9 करोड़ से अधिक हो गई है।

 रिचार्ज प्लान महंगे करने का खामियाजा Jio, Airtel और VI को अभी तक भुगतना पड़ रहा है। पिछले कुछ महीने में सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों में कमी आई है। हाल ही में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सितंबर 2024 के आंकड़े जारी किए हैं, जो दिखाते हैं कि महंगे रिचार्ज ग्राहकों के बजट में फिट नहीं हो पा रहे हैं और वह दूसरे विकल्पों का रुख कर रहे हैं। इस महीने सबसे ज्यादा नुकसान देश की सबसे बड़ी कंपनी जियो को हुआ है।

क्या कहते हैं नए आंकड़े

ट्राई के मुताबिक, सितंबर 2024 में जियो, एयरटेल और वीआई को छोड़ने वाले ग्राहकों की संख्या 10 मिलियन यानी 1 करोड़ हो गई है। इस अवधि में जियो 7.9 मिलियन यानी 79 लाख ग्राहक गंवाए हैं, जबकि एयरटेल को छोड़ने वालों की संख्या 1.4 मिलियन यानी 14 लाख रही। वहीं VI को इस अवधि में 1.5 मिलियन यानी 15 लाख ग्राहक गंवाने पड़े हैं।

BSNL को हुआ जमकर फायदा

सितंबर 2024 में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहक घटे हैं, तो बीएसएनएल को इसका सबसे ज्यादा लाभ हुआ है। इस अवधि में कंपनी ने करीब साढ़े आठ लाख ग्राहक जोड़े हैं। इससे पहले भी कंपनी के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई थी।