अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बून्दी 186 में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 23 व 24 नवंबर को निर्धारित किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखंड अधिकारी) एचडी सिंह ने बताया कि 23 नवंबर को सभी मतदान केन्द्रो पर ग्राम सभा/वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 24 नवंबर को बूथ लेवल अधिकारी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही सम्पादित करेगें।
उन्होंने बताया कि इन दिवसों पर सभी 18 से अधिक आयु एवं नव विवाहित मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा सकेंगे।