बाड़मेर के बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने समरावता (टोंक) के थप्पड़ मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- संविधान में थप्पड़ की कोई जगह नहीं है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि एक नहीं तीन थप्पड़ मारने चाहिए। इस पर हरीश चौधरी ने कहा- यह उनकी सोच है। कुछ लोगों का मकसद अराजकता फैलाना होता है। लोकतंत्र और संविधान में थप्पड़ मारने का किसी को अधिकार नहीं है।बायतु विधायक ने शिव विधायक रविंद्र भाटी के ओरण आंदोलन पर भी निशाना साधा। रविंद्र भाटी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा- ओरण (पशुओं के चरने के लिए छोड़ी जमीन) पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए, हमारी पीढ़ियों ने ओरण का संरक्षण किया है। ओरण शब्द और इसके माध्यम से किसी और मकसद चाहे राजनीति, व्यवसायिक या फिर विरोध का मकसद नहीं होना चाहिए।हरीश चौधरी ने ये बयान गुरुवार को दिए। गुरुवार शाम उन्होंने बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी से उनके ऑफिस में जाकर मुलाकात की थी। वे मोहनगढ़ लिफ्ट कैनाल का पानी बाड़मेर जिले को पर्याप्त नहीं मिलने की समस्या व कृषि-घरेलू बिजली समस्या लेकर कलेक्टर के पास गए थे। इस दौरान दैनिक भास्कर से थप्पड़ और ओरण आंदोलन को लेकर बात की।