संस्था प्रधान अशोक जायसवाल ने बताया कि
अमृत महोत्सव,हरियालो राजस्थान, सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के आह्वान पर शहर के चित्तौड़ रोड न्यू इंग्लिश सेकेंडरी स्कूल में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्योजी लाल मीणा, मनोज राठौर, दुर्गा लाल, हनुमान मीणा, द्वारा छात्र छात्राओं को पौधों के महत्व के बारे में बताया गया। विद्यालय की अध्यापिका विजय लक्ष्मी गुर्जर और ज्योति गुप्ता द्वारा बच्चों से पौधों के रक्षा सूत्र बनवाए गए ताकि बच्चे स्वयं पौधों की रक्षा करें। सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम में रेखा सुवालका , गायत्री नायक , सेवंता गुर्जर ,सलोनी धनकर, रामसुखी बाई,राजू मेघवाल, दीपक कुशवाह ,रामहेत ,राकेश सैनी आदि उपस्थित रहे।