राज्य सरकार के विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत नेत्रहीन दिव्यांगों को ब्रेल लिपि के विशेष स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने आज यहां अपने विधानसभा क्षेत्र के कोटा दक्षिण नगर निगम के वार्ड 52 में आयोजित सरकार आपके द्वार समस्या समाधान शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की चाइल्ड विद स्पेशल एजुकेशन स्कीम के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से सहायक उपकरण निशुल्क दिए जाते है।
जो विद्यार्थी पैरों से दिव्यांग है,और चलने फिर ने असमर्थ है। तो उनको ट्राइसाइकिल निशुल्क दी जाती। अब तक इस योजना में हाथ से चलने वाली ट्राइसाइकिल दी जाती थी। इस बार पहली बार बैटरी से चलने वाली ट्राइसाइकिल दी जाएगी।
जो छात्र नेत्रहीन दिव्यांग है उनको पहली बार राज्य सरकार द्वारा ब्रेल लिपि वाला विशेष स्मार्ट फोन निशुल्क दिया जाएगा। ताकि उनको शिक्षा अध्ययन में मदद हो सके। स्मार्ट फोन की कीमत 50 हजार रुपए है। ये शिक्षा विभाग का नवाचार है। जो सामाजिक न्याय एवं अधिकार विभाग के साथ मिलकर किया जा रहा। इसके लिए पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों के चयन के लिए कोटा जिले का कैंप वोकेशनल स्कूल, नयापुरा में चल रहा है। दूसरा कैंप लगाकर स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा।