सब इंस्पेक्टर भर्ती -2021 के पेपरलीक मामले में हाईकोर्ट ने 10 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को जमानत दे दी है। वहीं, 9 आरोपियों की अपील खारिज की गई है।इन सभी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर पर आरोप था कि लिखित परीक्षा से पहले इनके पास पेपर पहुंचा था।इन्होंने अन्य अभ्यर्थियों से भी पेपर शेयर किया था। जस्टिस जयपुर बेंच में गणेशराम मीणा की अदालत ने मामले में 19 आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर बहस के बाद कुछ दिन पहले फैसला सुरक्षित रख लिया था।हाईकोर्ट से शुक्रवार को ट्रेनी एसआई करणपाल, एकता, मनोहर, सुरेंद्र, रोहिताश, राजेश्वरी, अभिषेक, प्रवीण, प्रेमसुखी, नीरज कुमार यादव को जमानत मिली है।वहीं, गिरधारीराम, जगदीश सिहाग, हरकू, चेतन सिंह, दिनेश सिंह, राजाराम,अंकित, भगवती और हनुमान की जमानत याचिका खारिज हो गई है। इनमें से अधिकतर आरोपियों को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने मार्च में गिरफ्तार किया था।