दरंग ज़िले के दलगाँव बिधान सभा समष्टि के अंतर्गत दो नंबर एइ चार नंबर श्यामपुर गाँव के सेकड़ो ग्रामीणों ने एक काठ के पुल की मांग को लेकर पानी में उतर कर बिरोध प्रदर्शन किया | ग्रामीणों ने श्यामपुर गाँव पंचायत के सभापति के साथ साथ जिला ग्राम उन्नयन बिभाग के बिरुद्ध नारेबाजी करते हुए कहाँ कि वर्षो पहले बाढ़ ने दो नंबर और चार नंबर श्यामपुर गाँव के बिच यातायात का एक मात्र मार्ग को तोड़ दिया और आज यहाँ से नदी की धारा बहती है जिसके कारण दलगाँव या खारुपेटिया आने जाने में उन्हें पानी में उतर कर या नाव के सहारे यात्रा करना पड़ता है | रोगियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है टूटे हुए रास्ता के कारण गाँव में एम्बुलेंस भी आती है | ग्रामीणों ने साथ ही आरोप लगाया कि पंचायत प्रतिनिधि और जिला ग्राम उन्नयन बिभाग को कई बार निवेदन करने के बाबजूद एक काठ का पुल या बॉस का साकू नहीं बना इसलिए  उन्हें आज पानी में उतर कर बिरोध प्रदर्शन करना पड़ा | अंत में उन्होंने स्थानीय बिधायक मजीबुर रहमान से तत्कालीन रूप से एक काठ या बॉस का पुल बनाने का निवेदन किया