सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। जवाहर सर्किल स्थित मिराज सिनेमा में सीएम भजनलाल शर्मा ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों से साथ फिल्म देखी।सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- उस समय जो घटना हुई थी। उसे लेकर झूठ परोसा गया था। लेकिन इस फिल्म में सत्य को उजागर किया गया है। आज मैं अपने साथियों के साथ फिल्म देखने आया हूं। आज सीएम, मंत्री और विधायकों के लिए फिल्म का स्पेशल शो रखा गया था। मंत्री झाबर सिंह खर्रा, हेमंत मीणा, हीरालाल नागर, केके विश्नोई, मंजू बाघमार सहित कई विधायक फिल्म देखने पहुंचे।
गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को राजस्थान सरकार ने बुधवार को टैक्स फ्री करने का फैसला किया था। सीएम भजनलाल शर्मा ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। इसके बाद वित्त विभाग ने टैक्स फ्री करने के आदेश जारी कर दिए हैं। रविवार को पीएम मोदी ने इस फिल्म की तारीफ की थी।सीएम भजनलाल शर्मा ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा-हमारी सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत (तोड़ मरोड़ कर पेश) करने का गलत प्रयास किया।यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है। उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक, मिथ्या नरेटिव का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण , हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।सीएम ने आगे लिखा- यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए। अतीत का गहन विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।