इंस्टाग्राम पर यूजर्स को जल्द ही एल्गोरिद्म रिस्टार्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी नए फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से वे एक क्लिक में अपने अकाउंट की एल्गोरिद्म रिसेट कर पाएंगे। Instagram के सीईओ Adam Mosseri ने इस फीचर को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। एल्गोरिद्म रिस्टार्ट होते ही यूजर्स के एक्सप्लोर पेज रील्स और फीड से क्लीयर हो जाती है।
इंस्टाग्राम पर यूजर्स की सहूलियत के लिए नया फीचर जोड़ने जा रहा है। कंपनी इसे धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। अगर आप भी इंस्टाग्राम फीड पर दिखने वाली वीडियो और फोटोज से परेशान हैं तो कंपनी एल्गोरिद्म रिस्टार्ट फीचर लेकर आई है। आमतौर पर इंस्टाग्राम यूजर के इंटरैक्शन के आधार फीड तैयार करती है। लेकिन, कुछ समय बाद यूजर्स को ऐसा कंटेंट दिखने लगता है, जिनमें उनका इंटरेस्ट नहीं होता है। अब यूजर अपनी फीड रिसेट करने का ऑप्शन मिलेगा। एल्गोरिद्म रिस्टार्ट करने के बाद यूजर्स के एक्सप्लोर पेज, होम फीड और रील टैब रिस्टार्ट हो जाएगा।
Instagram एल्गोरिद्म कर पाएंगे रिस्टार्ट
Meta फिलहाल अपने नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम एल्गोरिद्म रिस्टार्ट कर पाएंगे। Instagram के सीईओ Adam Mosseri ने इस फीचर को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। एल्गोरिद्म रिस्टार्ट होते ही यूजर्स के एक्सप्लोर पेज, रील्स और फीड से क्लीयर हो जाती है। उन्होंने बताया कि यह फीचर इंस्टाग्राम को और भी मजेदार बना देगा।
इस फीचर के आने के बाद हमें आपके बारे में और आपकी पसंद को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं होगी। हम सब कुछ दोबारा जानने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यूजर्स को बार-बार एल्गोरिद्म रिस्टार्ट न करने का सुझाव दिया है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, जो अपनी इंस्टा फीड एक्सपीरियंस से खुश नहीं हैं।