मिनी जंबूरी  में उल्लेखनीय योगदान हेतु सर्वेश तिवारी को किया सम्मानित
बूंदी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा  बारां में डायमंड जुबली मिनी जंबूरी के विशाल आयोजन का उद्घाटन स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अटरू कॉलेज प्रांगण में आयोजित तीन हजार से अधिक स्काउट गाइड रोवर रेंजर यूनिट लीडर्स प्रतिभागियों के समारोह में मिनी जंबूरी के सफल संचालन में रजिस्ट्रार के रूप में उल्लेखनीय योगदान हेतु राज्य मुख्यालय जयपुर से आए निरंजन आर्य ने पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर एवं स्थानीय संघ संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी को तालियों के8 गड़गड़ाहट के बीच सम्मानित किया। स्काउट परंपरा अनुसार करतल ध्वनि, गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ कार्यक्रम में तिवारी का असिस्टेंट स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर दिलीप कुमार माथुर, रैली प्रधान संचालक जिला ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर प्रदीप चित्तौड़ा, रैली सचिव राजेंद्र शर्मा, संचालक अमजद यूसफ़ी के साथ मंचासीन अतिथियों ने स्कार्फ पहनाकर अभिनंदन किया तथा मुख्य अतिथि आर्य ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।