राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. प्रदेश की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को सामने आएगा. वोटों की गिनती की तैयारी जारी है. इस बीच भाजपा नेता उपचुनाव के नतीजों को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. गुरुवार को अजमेर पहुंचे राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर (Hiralal Nagar) ने उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. हीरालाल नागर ने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करेगी. अजमेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे हीरालाल नागर ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी 7 सीटें जीतेगी. देवली उनियारा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कैंडिडेट करीब 40 हजार मतों के अंतर से जीतेंगे. इस उप चुनाव कांग्रेस पार्टी कहीं भी टक्कर में नजर नहीं आई . हीरालाल नागर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राजस्थान आगे बढ़ रहा है और किसी भी कार्य को लेकर बजट की कोई कमी नहीं आने देंगे. वहीं बजट में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारने का भी प्रयास लगातार जारी है.
देवली-उनियारा में 40 हजार वोटों से जीतेंगे', मंत्री हीरालाल नागर बोले- उपचुनाव में कांग्रेस कहीं टक्कर में नहीं
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/11/nerity_62726ca80efa63b716843a8891fb954f.jpg)