वाईबी सिंह ने संभाल कोटा जिला खेल अधिकारी का पदभार
बूंदी। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् जयपुर के आदेशों की पालना में वाईबी सिंह ने क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र कोटा में जिला खेल अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वाईबी सिंह बूंदी जिला खेल अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकें है।
पदभार ग्रहण के दौरान वाईबी सिंह ने कहा कि कोटा में खेलकूद के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होकर कार्य करेंगे। साथ ही खेलकूद की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन का हर संभव प्रयास किया जाएगा।