जिला प्रशासन, जिला बाल संरक्षण इकाई ,एक्शन एड व चाइल्डलाइन के संयुक्त तत्वावधान में बाल अधिकार सप्ताह का समापन बुधवार को राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, विकास नगर में समारोह पूर्वक हुआ।

मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार रही जबकि दिल्ली से पधारे अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर नरसिम्हा व अधिवक्ता डॉ विक्रम श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि रहे।

सीमा पोद्दार ने बालिकाओं से कहा कि मेहनत से कभी न घबराएं, लक्ष्य निर्धारित करें, मेहनत करते रहें, मंजिल अपने आप मिल जाएगी। उन्होंने बच्चों को बाल अधिकारों के बारे में भी बताया।