स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य का किया स्वागत
बूंदी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर एवं पूर्व मुख्य सचिव राजस्थान सरकार निरंजन आर्य का यात्रा प्रवास के दौरान बूंदी पहुंचने पर जिला मुख्यालय बूंदी द्वारा स्वागत किया गया।
सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार मेहरड़ा ने बताया कि स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य बारां जिला रैली उद्घाटन समारोह में यात्रा प्रवास के दौरान बूंदी पहुंचने पर स्वागत किया गया। लीडर ट्रेनर एवं स्थानीय संघ सचिव देवी सिंह सेनानी, सीओ गाइड मधु कुमारी, प्रधानाध्यापक जावरा जितेन्द्र शर्मा, रोवर नितेश चोपदार, नितेश सैनी, अंकित सिंह हाड़ा, लोकेश गुर्जर द्वारा स्कार्फ, माल्यार्पण, साफा बंधन करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किया।