रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ द्वारा बुधवार को बरथुनिया नर्सिंग होम तलवंडी में निशुल्क अस्थि घनत्व जांच शिविर आयोजित किया गया।
अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा बरथुनिया नर्सिंग होम तलवंडी के सहयोग से निशुल्क अस्थि घनत्व जांच शिविर लगाया गया जिसमें 75 लोगों की जांच कर डॉ. निधि बरथुनिया ने आवश्यक परामर्श दिया और दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करने, संतुलित आहार करने के साथ ही सर्दी में बचाओं के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने रोटेरियन डॉ. जे के बरथुनिया सुशीला बरथुनिया एवं डॉ. निधि बरथुनिया का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि क्लब इस प्रकार के शिविर एवं सामाजिक सरोकार के काम लगातार करता आ रहा है एवं आगे भी जारी रखेगा। लोगों के स्वास्थ्य के प्रति निरंतर चिकित्सा शिविर के माध्यम से लोगों को लाभांवित करने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ. निधि बरथुनिया ने बताया कि बरथुनिया नर्सिंग होम जन मानस की आवश्यकता को देखते हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करता है एवं आगे भी जारी रखेगा। सचिव गौरव सूद ने सहयोग के लिए क्लब के सभी सदस्यों विनय अग्निहोत्री, रवि मंडलोई अरुण उपाध्याय, हेमलता गुप्ता, गौरव अग्रवाल, सुशीला मित्तल्, कुलभूषण गोयल, विश्वनाथ सक्सैना, सोनिया सूद, सुप्रिया मंडलोई, पूजा अग्रवाल को धन्यवाद दिया।